बिहार में बड़ी प्रशासनिक गलियारों में बड़ी हलचल देखी जा रही है। राज्य के पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि आलोक राज ने महज दो दिन पहले ही इस संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

निजी कारणों का दिया हवाला
जानकारी के अनुसार, आलोक राज ने अपना इस्तीफा सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। आलोक राज ने 2 दिन पहले ही अपने पद पर ज्वाइन किया था। इतनी कम अवधि में पद छोड़ने का फैसला प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
डीजी से सेवानिवृत्त के बाद मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
बिहार के डीजीपी रहे सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बीते 31 दिसंबर के दिन ही नीतीश सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। खास बात यह रही कि आलोक राज जैसे ही महानिदेशक (डीजी) पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद उन्हें आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, आलोक राज अगले पांच वर्षों तक यानी 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के पद पर बने रहना था।
प्रभावशाली रहा प्रशासनिक करियर
आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और उनका प्रशासनिक करियर काफी लंबा व प्रभावशाली रहा है। पुलिस सेवा में रहते हुए उन्होंने न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भूमिका निभाई, बल्कि विभिन्न संवेदनशील जिलों में नेतृत्व करते हुए अपनी कार्यकुशलता भी साबित की। आईपीएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना में एएसपी के रूप में हुई थी, जहां से उनके सख्त और निर्णायक अधिकारी की छवि बननी शुरू हुई।

