बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सीटों के बंटवारे को लेकर अंत तक एनडीए में असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि , समय से पहले एनडीए में सीटों पर सहमति बन गई। इस बीच अमित शाह के बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर हंगामा मच गया है। विवाद के बीच अमित शाह आज नीतीश कुमार से मिलने उनके घर भी गए।

सीएम नीतीश कुमार से 45 मिनट की मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई, जिसमें गठबंधन, चुनावी रणनीति और विकास योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।इसके बाद गृह मंत्री एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह छपरा के तरैया के लिए निकल गए। वहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम फेस पर बयान के बाद नीतीश से मुलाकात
अमित शाह और नीतीश कुमार की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अमित शाह ने कल गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल बिहार में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। शाह ने कहा, मैं यह तय करने वाला नहीं हूं कि नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं। फिलहाल हम उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद सभी सहयोगी दल बैठकर अपने नेता का चयन करेंगे।
हमने हमेशा अपने गठबंधन का सम्मान किया-शाह
शाह ने यह भी कहा था, साल 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद खुद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि बीजेपी की सीटें अधिक होने के कारण मुख्यमंत्री भी उसका ही होना चाहिए। लेकिन हमने हमेशा अपने गठबंधन का सम्मान किया और नीतीश कुमार को उनके सम्मान और उनकी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री बनाया।
तीन दिनों के लिये बिहार दौरे पर हैं शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के लिये बिहार दौरे पर हैं। 18 अक्टूबर तक वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही एनडीए के लिये बिहार चुनाव से जुड़ी रणनीतियां तैयार कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर को अगले फेज के नामांकन के लिये समीक्षा कर चुनावी मैसेज भी दे सकते हैं।

