Bihar: अमित शाह आज से 3 दिवसीय बिहार दौरे पर, एनडीए के इन बड़े नामों के नामांकन में होंगे शामिल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट शेयरिंग और घटक दलों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नामांकन शुरू हो चुका है। इसी बीच आज से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाह चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और विशेष रूप से कमजोर सीटों पर जीत की रणनीति पर मंथन करेंगे। साथ ही इस दौरान एनडीए के सीनियर नेता नामांकन कार्यक्रमों में भी शाह शामिल होंगे।

16-18 अक्टूबर तक बिहार दौरे पर शाह

बिहार बीजेपी ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों को टिकट बांट दिया। एक के बाद एक तीन लिस्ट जारी कर अमित शाह के बिहार दौरे से पहले सभी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। अब अमित 16-18 अक्टूबर के लिए बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दो दिन पहले ही बताया था कि 15 से 18 अक्टूबर तक एनडीए के सभी प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इस दौरान केंद्र की एनडीए सरकार के मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, समेत एनडीए के सीनियर नेता नामांकन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

एनडीए की चुनावी तैयारियों को देंगे धार

बताया जा रहा है कि अमित शाह तीन दिनों के दौरे के बीच एनडीए की चुनावी तैयारियों को धार देंगे। बिहार में भाजपा की चुनावी रणनीति को और पुख्ता करेंगे। बिहार में अमित शाह कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गज करेंगे नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख कल है। उससे ठीक एक दिन पहले आज कई बड़े नेता पर्चा दाखिल करने वाले हैं। बुधवार को एनडीए के दिग्गज मैदान में उतर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुंगेर की तारापुर सीट से और जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी समस्तीपुर की सरायरंजन सीट से आज नामांकन करेंगे। नामांकन की डेडलाइन नजदीक होने के कारण आज का दिन राजनीतिक हलचल, बयानबाज़ी और दांव-पेच से भरा रहने वाला है।

Share This Article