बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर बड़ी मेहरबानी की है। बिहार सरकार ने पीडीएस दुकानदारों की एक पुरानी मांग को मान लिया है। लंबे समय से बिहार के पीडीएस डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसे सरकार ने मान लिया है। राज्य सरकार ने पीडीएस दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए मार्जिन मनी में ₹47 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 50 हजार दुकानदारों को सीधा लाभ मिलेगा। बढ़ी हुई राशि का भुगतान सितंबर से शुरू होगा।

पहले क्या था मार्जिन
राज्य मंत्रिमंडल ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए डीलर कमीशन की राशि में 52 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब राज्य के सभी पीडीएस डीलरों को प्रति क्विंटल खाद्यान्न पर 258.40 रुपये कमीशन मिलेगा। पहले यह राशि 211.40 रुपये प्रति क्विंटल थी। यह नई व्यवस्था सितंबर 2025 से प्रभावी होगी।
पीडीएस को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम
बिहार सरकार की ओर से जनवितरण प्रणाली को लगातार सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। इस फैसले से राज्यभर में काम कर रहे करीब 50 हजार पीडीएस डीलरों को सीधा लाभ होगा। सरकार का मानना है कि इससे खाद्यान्न वितरण प्रणाली और बेहतर होगी और उपभोक्ताओं तक समय पर अनाज पहुंच सकेगा।