Bihar: बिहार में हिजाब, नकाब, घूंघट वाली महिलाओं की ज्वेलरी दुकानों में एंट्री पर रोक, जानें क्या है वजह?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में हिजाब, नकाब या घूंघट पहनने वाली महिलाएं सोने की खरीदारी नहीं कर सकती है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन (AIJGF) के निर्देश पर लिया गया यह फैसला कल से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से बिहार ऐसा करने वाले देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है।

चेहरा दिखाने के बाद ही खरीद सकेंगे गहने

बिहार में अब चेहरा ढककर आने वाले ग्राहकों को दुकानों में एंट्री नहीं दी जाएगी। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडेरेशन के निर्देशानुसार ऐसे कस्टर को एंट्री नहीं दी जाएगी, जो हिजाब या बुर्का से चेहरा ढककर ज्लेलरी शोरूम में आते हैं। यह नियम पुरुषों पर भी लागू होगा, जो गमछा, हेलमेट आदि से चेहरा ढक के आते हैं। चेहरा देखने के बाद ही ज्लेवरी खरीद सकते हैं।

नियम लागू करने वाला बिहार पहला राज्य

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडेरेशन के अनुसार, इस तरह का नियम लागू करने वाला बिहार पहला राज्य है, जिसने हिजाब पहनने वाली महिलाओं को सोना की खरीदारी करने पर रोक लगायी है।

सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडेरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि ज्वेलरी शॉप में हो रही लूटपाट के वारदात से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों और सीसीटीवी (CCTV) में संदिग्धों की पहचान न हो पाने के कारण अब ज्वेलरी दुकानों में ‘चेहरा ढककर’ प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है।

लूटपाट की घटनाओं पर लगेगी लगाम

अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय में लूटपाट की कई घटनाओं में यह देखा गया है कि अपराधी फुल हेलमेट, घूंघट या नक़ाब पहनकर 3-4 के समूह में आते हैं। चेहरा ढका होने के कारण सीसीटीवी कैमरों में उनकी पहचान करना असंभव हो जाता है। व्यापारियों का तर्क है कि ग्राहकों और दुकानदारों दोनों की जान-माल की सुरक्षा के लिए यह अनिवार्य हो गया था कि दुकान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

Share This Article