पटना के पत्रकार नगर में शिक्षक अमन शुक्ला की सरेआम हत्या कर दी गई। अमन अपनी पत्नी और 8 साल के बच्चे के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। अमन शुक्ला का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। अमन शुक्ला 2020 में अनीसाबाद के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुई 52 लाख की डकैती का मुख्य मास्टरमाइंड भी था।

पत्नी और 8 साल के मासूम बेटे के सामने हत्या
मिली जानकारी के अनुसार अमन शुक्ला पटना में अपने परिवार के साथ रह रहा था। सोमवार को वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर बच्चे को डॉक्टर के पास दिखाने जा रहा था। इसी दौरान पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे घेर लिया और उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। चश्मदीदों के मुताबिक हमला इतना अचानक और भीषण था कि अमन को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अमन शुक्ला का नाम कई गंभीर कांडों में दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, मृतक अमन शुक्ला कोई साधारण व्यक्ति नहीं था, बल्कि उसका नाम कई गंभीर कांडों में दर्ज था। वह वर्ष 2020 में पटना के ही बेऊर थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी बैंक लूट की घटना का मुख्य अभियुक्त था। इसके अलावा उसके खिलाफ कई अन्य थानों में भी मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या पुरानी रंजिश या गैंगवार का परिणाम हो सकती है।
अंग्रेजी का शिक्षक बना ‘बैंक लुटेरा’
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पटना के कई प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में अंग्रेजी की क्लास लेता था, लेकिन इसी की आड़ में उसने अपना एक खूंखार गैंग बना रखा था। 2020 की बैंक डकैती के समय तत्कालीन एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने खुलासा किया था कि अमन और उसके साथी शिक्षक हरिनारायण ने मिलकर ऐसे लोगों को गैंग में शामिल किया था जिनका कोई पुराना पुलिस रिकॉर्ड न हो। पुलिस ने इन दोनों गैंग लीडर समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से पुलिस ने 33.13 लाख कैश बरामद किया था । साथ ही 6 लाख की ज्वेलरी, एक लाख की शराब, 5 पिस्टल, 16 राउंड जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल तीनों बाइक बरामद भी किया था।गिरफ्तार आरोपियों में गैंग सरगना अमन शुक्ला, हरिनारायण, कंपाउंडर प्रफुल्ल आनंदपुरी, सेंटरिंग मिस्त्री सोनेलालऔर गणेश बुद्धा शामिल थे। तब के पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया था कि 27 जून को हम नतीजे पर पहुंचेकि घटना में अमन शामिल है।
एसआईटी गठित, चार टीमों को लगाया गया
अमन शुक्ला हत्याकांड के बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। पत्रकार नगर, कंकड़बाग और चित्रगुप्त नगर थाने के थानेदारों को जांच में लगाया गया है। डीआईयू की टीम भी शामिल की गई है। मौके से डंप डेटा खंगाला जा रहा है। पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं- दो तकनीकी जांच में और दो छापेमारी में जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज में शूटरों की तस्वीर और बाइक का नंबर भी कैद हुआ है।

