बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बिहार इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गया है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय से हुंकार भरी। अमित शाह ने लखीसराय में एनडीए समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में केआरके हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट मांगने की अपील की।इस दौरान शाह ने विपक्ष पर भी खूब हमला बोला।

14 नवंबर को महागठबंधन का सफाया हो जाएगा- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल राहुल बाबा आए और उन्होंने पीएम मोदी को अपमानित करने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया। लेकिन पीएम मोदी का अपमान करके उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग छठ पूजा मनाते हैं वे नाटक करते हैं। राहुल बाबा, आप छठी मैया के महत्व और आस्था को नहीं समझेंगे। न ही आपकी मां समझेगी। आप पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की मां का अपमान किया। जब 14 नवंबर को बक्से खुलेंगे, तो (महागठबंधन) का सफाया हो जाएगा।
2005 के पहले एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के शासन में देश नक्सलवाद मुक्त हो रहा है, आतंकवाद से मुक्त हो चुका है और भ्रष्टाचार से भी मुक्त हो चुका है। लेकिन, 2005 के पहले, पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था। सारे उद्योग, व्यापार, ट्रेडिंग बंद हो गए थे, बस एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती का।
आरजेडी-कांग्रेस शासन में 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले
अमित शाह ने कहा, लालू-राबड़ी ने बिहार में घोटाले किए। इनके बड़े नेता हैं, राहुल बाबा। कांग्रेस ने भी 10 वर्षों में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार किए। लालू-राबड़ी और कांग्रेस बिहार का भला नहीं कर सकते हैं। लेकिन 20 साल हो गए नीतीश बाबू को और मोदी जी को 11 साल हो गए, इन दोनों पर चार आने का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। पूरा पैसा गरीबों के लिए खर्च होता है।
नीतीश सरकार के सुशासन की तारीफ
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा- आपने नीतीश बाबू के हाथ में बिहार का शासन दिया, नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त किया और बिहार में नए विकास की शुरुआत की। इस बार फिर एनडीए की सरकार बनाइए, जो नींव मोदी जी और नीतीश जी ने डाली है, उस नींव पर हमारी सरकार बड़ी इमारत खड़ी करेगी।


 
			 
			 
                                 
                             