Bihar: जेडीयू में का बड़ा एक्शन, अशोक सिंह सहित 12 बड़े नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

Neelam
By Neelam
2 Min Read

जनता दल यूनाइटेड ने अपने 12 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। जेडीयू के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी और एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर गाज गिरी है। 12 निष्कासित लोगों में पूर्व विधायक अशोक सिंह भी शामिल हैं।

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह सख्त फैसला 

पार्टी द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह सख्त फैसला लिया गया है। अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी। समिति ने आंतरिक जांच कर रिपोर्ट पेश की। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। पार्टी का कहना है कि जाँच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर इन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।

इन नेताओं पर गिरी गाज

जिन नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की है उनमें औरंगाबाद जिले के पूर्व स०वि०स० सह पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, औरंगाबाद के ही जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, सहरसा जिले के नेता जदयू प्रमोद सदा, सहरसा जिले के ही जदयू नेता राज कुमार साह, सिवान के जदयू नेता संजय कुशवाहा और कमला कुशवाहा, जहानाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जिला बीससूत्री सदस्य गोपाल शर्मा उर्फ शशि भूषण कुमार, जहानाबाद जिले के ही जदयू नेता महेन्द्र सिंह, नेता जदयू गुलाम मुर्तजा अंसारी और अमित कुमार पम्मू शामिल हैं। 

Share This Article