बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी गुरुवार को पहले चरण का मतदान होना है। उससे ठीक भी दलबदल का सिलसिला जारी है। मुंगेर में जनसुराज को झटका देने के बाद भारतीय जनता पार्टी को भी बड़ा झटका लगा है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ा है। भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ललन कुमार राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं।

तेजस्वी ने ललन कुमार को पार्टी में शामिल कराया
आरजेडी नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने ललन कुमार को पार्टी में शामिल कराया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की। ललन कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की कुछ तस्वीरें साझा की है।
तेजस्वी और राबड़ी देवी के साथ तस्वीर साझा की
सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों में ललन कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- “राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”
टिकट न दिए जाने से थे नाराज़
बता दें कि ललन कुमार इस बार भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद से ही नाराज़ थे। इस बार बीजेपी ने पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि इसी फैसले से नाराज होकर ललन कुमार ने पार्टी से दूरी बना ली थी। लंबे समय से उनके रुख में नाराजगी झलक रही थी और आखिरकार उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर नई सियासी पारी की शुरुआत की।
बीजेपी से इस्तीफा देते हुए जताई थी नाराजगी
आरजेडी में शामिल होने से पहले, ललन कुमार ने बीजेपी को अपना इस्तीफा भेजा था। अपने इस्तीफे में उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। ललन कुमार ने कहा-“मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त होती है… लेकिन अब लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की आवश्यकता नहीं रही।”

