Bihar: Bihar: बिहार में चालू होंगी बंद चीनी मिलें, नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए ये 6 बड़े फैसले

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज कैबिनेट की पहली बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता की पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से रोजगार सृजन पर जोर दिया गया और राज्य में बंद पड़ी 25 चीनी मिलों को फिर से शुरू करने पर सहमति बनी।

बड़ी संख्या में रोजगार सृजन पर जोर

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसके बारे में जानकारी दी। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि आज लिए गए फैसले का मकसद उद्योगों का जाल बिछाना और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करना है। प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार को अगले पांच सालों में ‘न्यू एज इकोनॉमी’ के तहत वैश्विक बैंक एंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में स्थापित करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

कुल 25 चीनी मिलों को शुरू करने का फैसला

कैबिनेट की इस पहली बैठक में चीनी मिल को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। तय हुआ है कि बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू किया जाएगा। साथ ही नई चीनी मिलों की स्थापना होगी। बिहार में 9 चीनी मिल बंद हैं। अब सरकार ने कुल 25 (इसमें बंद पड़ी मिलें शामिल हैं) चीनी मिलों को खोलने का निर्णय लिया है। इसकी मंजूरी कैबिनेट से मिल गई है।

11 शहरों में बनेंगी नई सैटेलाइट और ग्रीनफील्ड टाउनशिप

इसके अलावा नगर विकास विभाग के एजेंडे के तहत, पटना सहित 11 शहरों में नए सैटेलाइट टाउनशिप और ग्रीनफील्ड टाउनशिप के विकास पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि आबिहार के प्रमुख शहरों की बढ़ती जनसंख्या, मास्टर प्लान आधारित विकास की अपरिहार्यता एवं भविष्य के जनसंख्या दबाव, शहरों की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य में नियोजित, पर्यावरण-सम्मत एवं आधुनिक टाउनशिप के विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राज्य में सुनियोजित एवं गुणवत्ता युक्त शहरी विकास हेतु 11 शहरों यथा-09 प्रमंडलीय मुख्यालय शहर, सोनपुर एवं सीतामढ़ी (सीतापुरम) में नये सैटेलाईट टाउनशिप या ग्रीनफिल्ड टाउनशिप के विकास के सैद्धान्तिक सहमति तथा प्रस्ताव तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिससे राज्य में सैटेलाइट टाउनशिप या ग्रीनफिल्ड टाउनशिप का विकास किया जाएगा।

1 दिसंबर से विधानसभा सत्र की शुरुआत

मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि बिहार विधानसभा का सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा और 5 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, जो नई सरकार के कामकाज की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक होगा।

Share This Article