बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। उससे पहले नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो मैं कह रहा हूं, वही काम नीतीश सरकार कर रही है। उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा है कि सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गुरु जी की मृत्यु निश्चित तौर पर झारखंड के लिए ही नहीं पूरे राजनीतिक जगत के लिए बहुत बड़ी दुख की बात है उन्होंने यह भी कहा कि मेरा उसे परिवार से पारिवारिक संबंध रहा है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
नीतीश सरकार अब मेरे पीछे-पीछे चल रही-तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जो मैं कह रहा हूं, वही काम नीतीश सरकार कर रही है। नीतीश सरकार अब मेरे पीछे-पीछे चल रही है। आने वाले दिनों में अब माई-बहिन मान योजना का कॉपी भी नीतीश सरकार करेगी। हमलोग कई बार कह चुके थे कि हमलोग सरकार बनते ही डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने इसे भी कॉपी कर लिया। अब देखना होगा कि यह धरातल पर कैसे उतारा जाएगा।
नीतीश सरकार का अपना कोई विजन ही नहीं-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार का अपना कोई विजन ही नहीं है। तेजस्वी ने कहा, स्पष्ट है कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है क्या नहीं करना उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लगा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली की फ्री यूनिट, सरकारी नौकरी, रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, युवा आयोग का गठन अथवा एक करोड़ रोजगार का विषय हो।
विपक्ष से इनका ये डर अच्छा है-तेजस्वी
आरजेडी नेता ने आगे पोस्ट में कहा, 20 सालों की इस थकी-हारी कालग्रस्त सरकार ने हमारी हर घोषणा, योजना, दृष्टि एवं मांग की नकल कर चुनावी वर्ष में आनन-फानन में ये घोषणा की है। विपक्ष से इनका ये डर अच्छा है।
वोट अधिकार यात्रा के स्थगित होने की वजह बताई
वोट अधिकार यात्रा स्थगित होने पर उन्होंने कहा कि गुरु जी के निधन को लेकर हम लोगों ने यात्रा स्थगित कर दिया है। अब 17 अगस्त से यह यात्रा होगी। वहीं चुनाव आयोग की ओर से मतदाता पहचान पत्र को लेकर नोटिस भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया जाएगा। मैं दे दूंगा लेकिन हमारे किसी भी सवाल के जवाब चुनाव आयोग क्यों नहीं दे रहा है?