Bihar: बिहार पुलिस मुख्यालय को मिली धमकी, पाकिस्तानी एक्स हैंडल के पोस्ट के बाद हड़कंप

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है। राज्य में बम धमाके की धमकी मिली है। बिहार पुलिस मुख्यालय को एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से एक्स के जरिये बम धमाके की धमकी मिली है। पोस्ट में पाकिस्तानी ने कहा है कि आज (शुक्रवार) दोपहर चार बजे बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर बम धमाका होगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है और गहन चेकिंग के निर्देश जारी किए हैं।

सभी जिलों को चौकसी बरतने के निर्देश

धमकी सीधे पुलिस मुख्यालय को टैग करते हुए भेजी गई। बिहार पुलिस मुख्यालय को असद नाम के एक्स हैंडल से पाकिस्तान से धमकी भरा मैसेज बीते गुरुवार को मिला। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर गहन जांच कराने की बात कही गई है। इसमें बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद लेने का निर्देश भी दिया गया है।

धमकी देने वाले अकाउंट की जांच जारी

पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली साइबर यूनिट को भी एक्टिव कर दिया है, जो धमकी देने वाले अकाउंट की जांच में जुट गई है। मामले की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को भी दी गई है और संयुक्त रूप से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी के तौर पर हर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।

Share This Article