बिहार में इस साल अक्टूबर-नबंर में विधानसभा चुनाव संभावित है। इससे पहले सभी पार्टियों ने जोर लगाया है। कांग्रेस बिहार में इस बार अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी हुई है। इसकी कमान खुद राहुल गांधी ने अपने हाथों में ले रखी है। इस दौरान कांग्रेस में बड़े फैसले लिए गए हैं। अभी हाल ही में बिहार कांग्रेस के प्रभारी को बदला गया था, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और अब अति पिछड़ा वर्ग (EBC) विभाग के अध्यक्ष पद पर शशि भूषण को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति किया गया है।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शशि भूषण को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ईबीसी विभाग के अध्यक्ष के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शशि भूषण को ईबीसी की कमान सौंपने का ये फैसला कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना में ओबीसी के भीतर सब कैटेगरी को मान्यता देने के समर्थन के बाद आया है। ये पार्टी की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करने की ओर झुकाव है।
बिहार के चुनाव में जाति एक बड़ा फैक्टर है। यही वजह है कि जाति के आधार पर भी पदों पर अदला-बदली की जा रही है। कांग्रेस का जनाधार बिहार में कम है और आरजेडी के भरोसे बिहार में कांग्रेस चल रही है। ऐसे में जनाधार बढ़ाने के लिए कांग्रेस इस तरह के कदम उठा रही है।