Bihar: बीजेपी ने बेनीपट्टी से सिटिंग विधायक पर जताया, सिंगर मैथिली ठाकुर ने जताई थी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।इस सूची में पार्टी ने अनुभवी और बड़े चेहरों पर विश्वास जताते हुए उन्हें चुनावी रण में उतारा है। बीजेपी की पहली सूची में पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने अपने कई कद्दावर मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को उनकी वर्तमान सीटों से दोबारा मैदान में उतारा है। इसी में एक नाम है विधायक विनोद नारायण झा का, जो मधुबनी जिले की बेनीपट्टी सीट से सिटिंग विधायक है।

बेनीपट्टी से सिटिंग विधायक पर भरोसा

बीजेपी ने विधायक विनोद नारायण झा पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से बेनीपट्टी सीट से टिकट दिया है। हालांकि, अब तक इस सीट से लोकगायिका मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चाएं काफी जोरों पर थीं। लेकिन अब बिहार चुनाव के लिए जारी हुई बीजेपी की पहली लिस्ट में लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम नहीं है।

मैथिली ने जताई थी बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा

दरअसल, मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी नेताओं नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। खुद मैथिली ने अपने गृह नगर बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। मैथिली ठाकुर ने कहा था इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मैं अपने गांव के क्षेत्र जाना चाहूंगी।

Share This Article