बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले बीजेपी के कैमूर जिलाध्यक्ष के कारनामे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एक डांसर कैमूर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय की गोद में बैठकर जाना गाती हुई नजर आ रही है।

बताया जाता है कि रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव में रवि कांत तिवारी के घर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। उसी में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय पहुंचे थे। जहां बार बालाओं के डांस कार्यक्रम था। वायरल वीडियो में एक आर्केस्ट्रा डांसर “मिसिर जी तू त बारा बड़ा ठंडा” गाने पर डांस कर रही है। डांस के दौरान वह बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे के गोद में जाकर बैठ गई।
बार बाला को भाजपा जिलाध्यक्ष ने पैसे भी दिए
वीडियो में ओमप्रकाश पांडेय डांसर के साथ दिख रहे हैं। डांसर कभी ओमप्रकाश पांडेय की गोद में बैठ रही है, तो कभी ठुमके लगा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष उसे पैसे भी दे रहे हैं। हालांकि, बीच-बीच में वो हाथ भी जोड़ रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद बंद है जिलाध्यक्ष का मोबाइल
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे का अपना मोबाइल बंद कर दिया। अभी तक इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ आई है। वहीं विपक्ष के नेता वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष को निशाने पर ले रहे हैं।