Bihar: “दो चरण में चुनाव से बीजेपी को होगा नुकसान…” प्रशांत किशोर ने समझाया पूरा गणित

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि दो चरणों में होने वाले मतदान से बीजेपी को नुकसान होगा। दरअसल, सोमवार को चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग ने दो चरण में वोटिंग की घोषणा की। तारीखों की घोषणा के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने समझाया कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होने से भाजपा को क्‍यों नुकसान होगा?

दो चरणों में चुनाव की घोषणा का प्रशांत किशोर ने स्वागत किया है। कहा कि आज बिहार के लोगों की बंधुआ मजदूरी के समापन की घोषणा हुई है। बिहार के लोग इस बार मोदी-नीतीश, लालू के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि हम वह व्यवस्था बनाने के लिए आए हैं कि बिहार में यूपी-महाराष्ट्र के लोग भी पढ़ने और काम करने के लिए आएं।

भाजपा ने भी मान लिया कि मोदी की सभा से कुछ नहीं होगा-पीके

प्रशांत किशोर ने कहा, पहले बिहार में चार चरण… पांच चरण में चुनाव होता था। पिछली (2020) बार तीन चरण में हुआ था। कई चरण में चुनाव होते थे तो लोगों का मानना था कि उस समय मोदी जी का जलवा होता था और भाजपा के लोग कई चरण में चुनाव इसलिए कराते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा से मोदी जी आएं और प्रचार करें। पीके ने आगे कहा, मैंने भी उस दल के साथ काम किया है। हम लोग जानते हैं इसलिए आठ-आठ और नौ-नौ चरण में चुनाव कराए जाते थे कि ज्यादा से ज्यादा मोदी जी की सभाएं हो सकें। अब कहीं न कहीं बीजेपी ने भी मान लिया है कि मोदी जी कितनी भी सभाएं कर लें उससे परिणाम बदलने वाला नहीं है। इससे अच्छा है दो ही चरण में चुनाव कराकर खत्म करो।

बिहार में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है

जन सुराज के सूत्रधार ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। लोग महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ जन सुराज के उम्मीदवार का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपना चुनाव करना है और उन्होंने यह तय कर लिया है कि बदलाव लाना है। उन्होंने कहा, जीत या हार जन सुराज या प्रशांत किशोर की नहीं होनी है, बल्कि यह बिहार के लोगों की सोच की जीत या हार होगी।

Share This Article