बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। इसके बाद एनडीए घटक में शामिल दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। हालांकि, अब मुख्यमंत्री फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच चिराग पासवान ने पटना के एक होटल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह और लोजपा (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान की करीब 15 मनट की मुलाकात हुई। इस बैठक को बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की रणनीति और चुनाव की तैयारी पर दोनों के बीच चर्चा हुई। मुलाकात के बाद चिराग पासवान खुद बताया कि अमित शाह से किन मुद्दों पर मुलाकात हुई। चिराग ने सीएम फेस पर भी प्रतिक्रिया दी।
महागठबंधन में सिर फुटौवल चरम पर-चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि चुनावी तैयारियों पर और रणनीति पर बात हुई। चिराग ने कहा कि साझा चुनाव प्रचार अभियान चलाना है उस पर चर्चा हुई है, एनडीए एकजुट है और ऐतिहासिक जीत हम लोगों की होगी। महागठबंधन में सिर फुटौवल चरम पर है। सहयोगी दल एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहे हैं।
सीएम फेस पर क्या बोले चिराग?
वहीं, सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा, हमारा पांच दलों का गठबंधन है। जितने विधायक जीतकर आएंगे, वे स्वयं अपना नेता चुनेंगे। मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया का सम्मान करना जरूरी है।

