केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का आज जन्मदिन है। चिराग पासवान 43 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। इन सबके बीच चिराग ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है और पिता को याद किया है।

चिराग पासवान ने अपने बर्थडे पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में पीएम मोदी और रामविलास पासवान दिख रहे हैं। तस्वीर में पीएम मोदी और रामविलास पासवान मुस्कुराते हुए कुछ बातें करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में चिराग पासवान पीएम मोदी के बगल में बैठे हैं।
पिता को लेकर किया भावुक पोस्ट
चिराग ने तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, “पापा हमेशा कहते थे कि एक पिता के लिए खुशी की सबसे बड़ी अनुभूति वो है जिसमें वो अपनी संतान को खुद से कहीं आगे बड़ी उपलब्धियां हासिल करते देखता है।
पापा जहां भी होंगे, इस तस्वीर को देखकर खुश ज़रूर होंगे-चिराग
उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि मैं पापा की तरह कभी बन पाऊंगा या नहीं लेकिन आज उनके आशीर्वाद और उनसे मिली सीख के सहारे हर दिन उनके बताये रास्ते पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं। मैं आज महसूस कर रहा हूं कि शायद पापा जहां भी होंगे प्रधानमंत्री जी के साथ मेरी इस तस्वीर को देखकर खुश ज़रूर होंगे।
पापा के आदर्शों और सपनों को साकार करने की बड़ी ज़िम्मेदारी- चिराग
पापा की प्रेरणा और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अबतक एक छोटी सी यात्रा तय कर पाया हूं। लेकिन जनता हूं कि पापा के आदर्शों और सपनों को साकार करने की एक बड़ी ज़िम्मेदारी मेरे कंधों पर है। आज जन्मदिन पर पापा की अनुपस्थिति बहुत महसूस हो रही है, लेकिन ये विश्वास अटूट है कि उनका आशीर्वाद एक तारे की तरह हर क्षण मुझे राह दिखा रहा है।


 
			 
			 
                                 
                             