बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा एलान किया है। आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि वो बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। चिराग कहा कि मेरा लक्ष्य है कि एनडीए जीत की ओर बढ़े।

किसी भी तरह से एनडीए से अलग नहीं-चिराग
आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि लोग हमसे हमेशा पूछते हैं कि क्या आप विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो इस सवाल का जवाब है- हां मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और बिहार की सभी सीटों पर लड़ूंगा। साथ ही चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी भी तरह से एनडीए से अलग नहीं है, बल्कि उनका लक्ष्य गठबंधन को और अधिक मजबूती देना है।
बिहार से नहीं बल्कि बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा-चिराग
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं बिहार से नहीं बल्कि बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा। यह फैसला मैं आप लोगों पर छोड़ता हूं। आप तय करें कि मुझे बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं और किस सीट से। मैं आपके फैसले का पालन करूंगा।
‘जंगलराज’ के लिए आरजेडी-कांग्रेस पर साधा निशाना
जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने तथाकथित ‘जंगलराज’ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब हम ‘जंगलराज’ की बात करते हैं, तो लोग इसे केवल आरजेडी से जोड़कर देखते हैं। लेकिन सच यह है कि इसके लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है। बिहार के उस दौर में दोनों दल सत्ता में साझेदार रहे और राज्य को अराजकता की ओर धकेला।
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर नहीं- चिराग पासवान
इससे पहले चिराग ने शनिवार को भी कहा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकता हूं लेकिन सीएम की कुर्सी पर नजर नहीं है। चिराग ने कहा था कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं, यह फैसला मेरी पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहाकि अगर मैं लड़ता भी हूं, तो यह कोई असाधारण बात नहीं होगी। मेरी पार्टी का स्ट्राइक रेट बेहतर होने से एनडीए को मदद मिलेगी। मगर यह गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है कि मेरी नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। ऐसा नहीं है