डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। सीएचओ के कुल 4500 पदों पर वेकैंसी निकाली गई हैं। इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ भारतीय नर्सिंग परिषद, राज्य नर्सिंग परिषद से कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट या जनरल नर्स और मिडवाइफरी कोर्स करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं अभ्यर्थी की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 है। वहीं आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे।लेकिन बिहार के मूल निवासियों के लिए कुछ छूट दी गयी है। बिहार के आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को 125 रुपए का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए https://she.bihar.gov.in/sharma/advertisement/1744707376.pdf पर विजिट कर सकते है।