बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वाले ने एक सप्ताह के भीतर रुपये नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी दी है। यह घटना मंगलवार की शाम को हुई, जब मंत्री के बेटे को एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया। जिसके बाद मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

क्या है मामला?
केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली का कहना है कि मंगलवार की रात करीब 9:53 बजे वह गोबरसही डुमरी स्थित अपने आवास पर थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें यह कहा गया कि एक सप्ताह के भीतर 10 लाख रुपए दो वरना गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। बातचीत के दौरान कृष्ण मुरारी ने कॉल करने वाले का नाम भी पूछा, तो उधर से धमकी देने वाले ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि नाम मत पूछो। जो कहा वह करो वरना गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। यह कहते ही उधर से कॉल कट गया। फिर आननफानन में कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली ने मुजफ्फरपुर एसएसपी को कॉल कर के इस घटना की जानकारी दी।
क्या कह रही पुलिस?
सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गया है। आवेदन मिलते ही पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस सबसे पहले उस अनजान फोन नंबर की लोकेशन और उसके मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा तो नहीं है, या क्या यह किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा करवाया गया है।