बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजियों का दौरा जारी है। इस बीच जनशक्ति जनता दल के मुखिया और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है। तेज प्रताप ने नीतीश कुमार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का ‘फ्यूज उड़ गया है’, उन्हें तुरंत अपनी अभद्र भाषा शैली पर नियंत्रण रखना चाहिए।
सीएम होते हुए हमेशा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। वहां उन्होंने जनसम्पर्क अभियान किया और समर्थकों से संवाद कर महुआ से एक बार फिर जिताने की अपील की। वहीं, मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि, मुख्यमंत्री होते हुए नीतीश कुमार हमेशा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। लेकिन अभद्र भाषा किसी भी नेता या किसी भी दल को शोभा नहीं देती है।
नीतीश कुमार का फ्यूज उड़ गया- तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा, नीतीश कुमार का फ्यूज उड़ गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना और इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करना स्वीकार्य नहीं है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
रोहिणी आचार्य का भी पलटवार
दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ससुरा जेल जाते समय अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया, इसी पर तेज प्रताप ने पलटवार कर जवाब दिया है। इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी जोरदार हमला बोला था। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने नीतीश के कार्यकर्ता संवाद वाले वीडियो के साथ लिखा, “दिमागी तौर पर पूरी तरह से विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक सी बात है, पागलों को सड़कों पर गाली गलौज करते अमूमन देखा ही जाता है। जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर महापाप हुआ, जिसकी चारित्रिक नीचता के किस्से तमाम हैं, उस बदजुबान तोंद वाले अंकल के मुंह से निश्चित हार की बौखलाहट में घटिया सोच से पैदा हुई निम्नस्तर की भाषा का गुबार निकल रहा है।”