प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को घुसपैठ की समस्या का गंभीरता से सामना करना पड़ रहा है, और यह चुनौती अब बिहार तक पहुंच चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने तय किया है कि देश का भविष्य घुसपैठियों को तय करने नहीं देंगे। बिहार के युवाओं का भविष्य घुसपैठियों को बर्बाद करने नहीं देंगे। इस खतरे से निपटने के लिए मैंने डेमोग्राफी मिशन की शुरू करने का संकल्प लिया गया है।

कांग्रेस-आरजेडी पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले लोग न सिर्फ युवाओं से उनके रोजगार छीन रहे हैं, बल्कि जमीनों पर कब्जा कर, आम नागरिकों के अधिकारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। पीएम मोदी ने मंच से कहा कि देश के भीतर ही कुछ राजनीतिक दल ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित के लिए खतरा हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम घुसपैठियों को बिहार के युवाओं का रोजगार नहीं छीनने देंगे। जिन सुविधाओं पर भारतीयों का अधिकार है। उसपर घुसपैठियों को डाका नहीं डालने देंगे। बहुत जल्द डेमोग्राफी सर्वे का कार्य शुरू होगा। हम हर घुसपैठी को देश से बाहर करके रहेंगे।
कांग्रेस-राजद की बुरी नजर से बचाकर करने की सलाह
पीएम मोदी ने पूछा कि क्या घुसपैठिए आपका रोजगार छिन लें और आपकी जमीन पर कब्जा कर लें यह मंजूर है? कांग्रेस और राजद ने बिहार के लोगों का हक छिनकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं। एनडीए को हराने के लिए कांग्रेस-राजद कितना भी नीचे जा सकते हैं। इसलिए बिहार के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। हमें बिहार को कांग्रेस-राजद की बुरी नजर से बचाकर रखना है। बिहार के लिए यह समय बेहद खास है। बिहार के लोगों के सपने पूरे हो। यहां के लोगों की उम्मीदों को नई उड़ान मिले। इसके लिए डबल इंजन की सरकार लगातार मेहनत कर रही है। आज का कार्यक्रम इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मैं एक बार फिर इन परियोजनाओं के लिए बिहार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।