Bihar: डीके शिवकुमार ने दिया तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने वाला बयान, सीएम फेस को लेकर कह डाली बड़ी बात

Neelam
By Neelam
3 Min Read

आजादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है। आज होने वाली यह बैठक सुबह शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। बैठक का आयोजन सदाकत आश्रम में किया गया है, जो कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर भी जाना जाता है। राहुल गांधी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं। बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं। मंगलवार देर शाम ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के सीएमरेवंत रेड्डी, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, भूपेश बघेल पटना पहुंच चुके थे। इस विशाल नेतृत्व की मौजूदगी इस बैठक को और महत्वपूर्ण बना रही है।

डीके शिवकुमार के बयान से सियासी हलचल

बिहार में इस साल होने वाले चुनेव से पहले सीडब्ल्यूसी ये बैठक पटना में रही है। इसके खास सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, महागठबंधन में अब तक सीएम फेस का सस्पेंस खत्म नहीं हो पाया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद और राजद समर्थक लगातार तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री चेहरा बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब तक सीएम फेस को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। इस बीच कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे सीएम का चेहरा- डीके शिवकुमार

मंगलवार को पटना में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पहुंचे। जहां उन्होंने महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर कहा कि मेरे एसआईसीसी अध्यक्ष इसकी घोषणा करेंगे। डीके शिवकुमार ने कहा कि बिहार एक बहुत ही अच्छा राज्य है, मेहनती लोग हैं यहां के। मगर, यहां पर बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। मैंनें बैंगलुरु में बिहारियों को मजदूरी करते देखा है। ज्यादा मजदूरी करने वाले लोग बिहार के थे। बिहार में मौजूदा सरकार में बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है।  इसलिए लोगों को नई सरकार बनाने की जरूरत है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा जिसकी जानकारी दी जाएगी।

सीएम फेस कर लेकर अलका लांबा ने क्या कहा?

वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर के बयान दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी इंडिया गठबंधन का बहुत बड़ा चेहरा इसमें कोई मतभेद नहीं है। राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर वोटर अधिकार यात्रा भी की है। लेकिन अभी जो बात चल रही है चुनाव में कौन सा दल कौन सी सीट कौन लड़ेगा। क्या लड़ेगा। इस पर लगातार बैठकें चल रही हैं। अभी हम लोग अपना सीटों का समीकरण, मजबूत उम्मीदवारों पर मंथन कर रहे हैं। उसके बाद यह मुद्दा लास्ट में आएगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा और किसके पास किया जाएगा।

महागठबंधन में सीएम फेस पर सस्पेंस

बता दें कि बिहार में इसी साल लगभग दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि आरजेडी समर्थक लगातार तेजस्वी को सीएम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

Share This Article