Bihar: ‘गधा है यहां का विधायक’, तेज प्रताप यादव के बिगड़े बोल, जानें किसपर बोला हमला

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी हमले तेज हो गए हैं। बयानबाजियों के दौर में जुबाने फिसल रहीं हैं। नेता अपनी मर्यादा भूल रहे हैं। इसी बीच मनेर की बच्ची की हत्या और कथित बलात्कार मामले पर पूर्व मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव ने तीखी टिप्पणी की है। तेज प्रताप यादव ने स्थानीय मनेर विधायक भाई वीरेंद्र का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला है। तेज प्रताप ने कहा कि यहां का विधायक गधा है। बता दें, कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र को ‘बैल’ कहा था।

मनेर में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूर्व मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव रविवार को पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया, आर्थिक मदद दी। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने स्थानीय मनेर विधायक भाई वीरेंद्र का नाम लिए बिना उन पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ने उन्हें जिताया है, लेकिन वे आज तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे। तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया कि विधायक ने जनता को पूछना तक जरूरी नहीं समझा और मदद से भी दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है इतना गधा है यहां का विधायक। 

राज्य सरकार के साथ बीजेपी-आरएसएस को भी लपेटा

तेजप्रताप यादव ने राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आरएसएस और भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वहीं, आरएसएस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इनका काम केवल दंगा कराना और समाज में फूट डालना है।

भाई वीरेंद्र पर दूसरा बड़ा हमला

तेज प्रताप का यह बयान एक सप्ताह के भीतर भाई वीरेंद्र पर दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले, मनेर में ही एक कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने बिना नाम लिए भाई वीरेंद्र को ‘बैलवा’ कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा था, बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे आप लोग नाथने का काम कीजिए और इस बार चुनाव में हराकर दिखाइए। तेज प्रताप ने यह भी आरोप लगाया था कि पार्टी से उन्हें निकलवाने में भाई वीरेंद्र का भी हाथ है।

Share This Article