Bihar: “हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है…” जीतन राम मांझी के बयान से सियासी बवाल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बीते कुछ समय से अपने बयानों के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं। अभी हाल ही मांझी ने जुगाड़ से एक सीट जीतने का दावा किया था। उन्होंने दावा किया था कि 2020 में उनकी पार्टी का एक प्रत्याशी 2700 वोट से हार रहे थे। मांझी के प्रयास से वो जीत गए। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है।

जीतन राम मांझी ने गयाजी में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। ‘हम’ पार्टी के सिंबल पर जीते हुए विधायकों के लिए गयाजी के हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल में रविवार को एक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खुले मंच से कमीशन की बात कर दी।

पार्टी अध्यक्ष को किस बात के लिए ठहराया जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम में जीतन राम मांझी के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी थे। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की योजनाओं में उन्होंने स्पष्ट कहा था कि एक सांसद को 5 करोड़ रुपये का फंड मिलता है और यदि उसमें 10 प्रतिशत कमीशन लिया जाए तो यह राशि 40 लाख रुपये होती है। उन्होंने कहा कि यह कमीशन की राशि हमने सभी पार्टियों को दे दी कि गाड़ी खरीदिए, लेकिन यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो यह पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी है।

कमीशन के पैसों के इस्तेमाल की सलाह

मांझी ने आगे कहा कि वर्ष 2026 में भी हमें पैसे की जरूरत नहीं है। अगर इस साल भी सांसद फंड से राशि दी जाती है तो फिर 40 लाख और 40 लाख मिलाकर कुल 80 लाख रुपये कमीशन का बनता है। उन्होंने कहा कि 80 लाख रुपये किसी भी पार्टी के लिए मामूली रकम नहीं होती। जीतन राम मांझी ने बेटे को साफ सलाह दी कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल करें। यह भी बताया कि वे खुद अपने सांसद फंड के कमीशन से पार्टी की मदद करेंगे।

कार्यक्रम में भीड़ नहीं होने पर भड़के मांझी

इस कार्यक्रम में भीड़ नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की कहते जिला अध्यक्ष नारायण 5 बस देते और उसमे 2 लाख खर्च होता, पूरा स्टेडियम भर जाता है। सभी लोग यही काम करता है और सभी पार्टी के लोग हमारे आदमी को लेकर जाते हैं। दूसरे को नहीं ले जाते हैं और यही बहाने अपने जात के लोगो को खिलाते भी और घुमा भी देते है, इसमें 5 लाख लगता तो लगता।

Share This Article