आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा इन दिनों हाई है। मेल-मुलाकातों का दौर जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल(यू) के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की चर्चा है। बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा के जेडीयू के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की। जिसकी तस्वीर सामने आते ही अटकलों ने करवट लेना शुरू कर दिया। इस मुलाकात के बाद बोगो सिंह के आरजेडी की टिकट पर विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा है।

तेजस्वी से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए बोगो सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी से सफलतापूर्वक भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मुलाक़ात के दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं अपने मटिहानी विधानसभा परिवार हेतु जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। श्री तेजस्वी यादव जी की सरलता, मार्गदर्शन एवं सकारात्मक विचारधारा से ऊर्जा मिली। उनसे हुई यह बातचीत भविष्य में क्षेत्र और समाज की बेहतरी हेतु नये आयाम तय करने में सहायक सिद्ध होगी।
जदयू से नाराज चल रहे बोगो सिंह
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह जदयू से नाराज चल रहे थे। अब उनका तेजस्वी यादव से मुलाकात करना। माना जा रहा है कि बोगो सिंह की राजद से टिकट की दावेदारी को लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं। ये मुलाकात इस बात का संकेत दे रहा है कि वह जल्द ही राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं।
मटिहानी विधानसभा का दंगल होगा दिलचस्प
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि बोगो सिंह अगर राजद के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो मटिहानी विधानसभा का दंगल काफी चर्चा में रहेगा। बोगो सिंह लगातार चार बार मटिहानी से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2005 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने तीन बार और जीत दर्ज की, जिनमें से अंतिम दो बार वे जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में बोगो सिंह महज 333 वोट से लोक जनशक्ति पार्टी के राज कुमार सिंह से हार गए थे। उन्हें 61031 वोट आया था। वहीं तीसरे नंबर पर सीपीआई एम के राजेंद्र प्रसाद सिंह रहे थे। उन्हें 60 हजार 599 वोट मिला था।