बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड ने बच्चों व वृद्धजनों के साथ मनाई मकर संक्रांति

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड द्वारा सामाजिक सरोकार की एक सराहनीय पहल की गई। कंपनी के सहयोग से डिवाइन ओंकार मिशन, मुरमकला (रामगढ़) स्थित वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में बच्चों और वृद्धजनों के लिए दोपहर भोजन की समुचित व्यवस्था की गई, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्व के शुभ अवसर पर बच्चों और वृद्धजनों के साथ खुशियाँ साझा करना तथा समाज में सामाजिक सहभागिता और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा। दोपहर भोजन के उपरांत करीब 2 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों और वृद्धजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्सव का आनंद उठाया।

इससे पूर्व, 14 जनवरी को बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड की ओर से पालू स्थित ओंकार वृद्धाश्रम में भी मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा, तिलकुट और दही वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिससे वृद्धजनों के बीच पर्व की खुशियाँ बांटी जा सकें।

इस अवसर पर बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड की ओर से राकेश गुप्ता, शैबाल कुमार, आशीष कटारिया, सूरज देव प्रसाद, शुभम कुमार, प्रतिष्ठा पाठक सहित कंपनी की सीएसआर टीम के सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि आगे भी कंपनी समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....