Bihar:गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार सस्पेंड, गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में अब पुलिस महकमे में भी एक्शन मोड दिखने लगा है। इस हाई प्रोफाइल केस में गांधी मैदान थाना के थानेदार राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर की गई है, जिसे आईजी पटना जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी। राजेश कुमार पर लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

कानून-व्यवस्था संभालने में लगातार रहे असफल

एसएचओ राजेश कुमार पर लंबे समय से कानून-व्यवस्था को संभालने में लगातार असफल रहने के आरोप लग रहे थे। जानकारी के अनुसार, एसएसपी कार्तिके शर्मा ने अपने हालिया निरीक्षण में गांधी मैदान थाना के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की थी। इस दौरान उन्हें कई ऐसे बिंदु मिले, जिनमें एसएचओ राजेश कुमार की गंभीर लापरवाही सामने आई।  खासतौर से गोपाल खेमका हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामले में भी थाना की भूमिका को लेकर सवाल उठे थे।

खेमका की हत्या के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

खेमका हत्याकांड को लेकर कहा जा रहा है कि हत्या से जुड़े तनाव या खतरे के संकेत पहले से मौजूद थे, लेकिन एसएचओ राजेश कुमार ने उन पर संवेदनशीलता नहीं दिखाई। यही नहीं, खेमका की हत्या के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। देरी से पहुंचने की वजह से जांच में विलंब हुआ, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया।

क्या है गोपाल खेमका हत्याकांड?

बता दें कि 4 जुलाई 2025 की सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात उस वक्त हुई जब वे करीब 11:04 बजे बांकीपुर स्थित एक क्लब से लौटकर अपने घर के पास पहुंचे ही थे। जैसे ही वे गांधी मैदान के पास अपनी गाड़ी से उतरे, तभी पहले से उनका पीछा कर रहे दो संदिग्धों ने शूटरों को इशारा किया। इसके बाद शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी।

Share This Article