बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन यानी इंडिया ब्लॉक में राजद की अगुवाई तय है। कांग्रेस समेत सहयोगी दलों का साथ भी तय है। बस एक चीज जो तय नहीं है, वो है सीएम फेस। आरजेडी अपने नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस मानकर चल रही है, लेकिन कांग्रेस खुल कर समर्थन दे नहीं रही। इस बीच तेजस्वी यादव ने जहानाबाद से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की है। यात्रा की शुरूआत के दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर बड़ा बयान दिया।

महा गठबंधन में सीएम फेस पर कोई कंफ्यूजन नहीं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा, हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है। बिहार की मालिक जनता है और वही मुख्यमंत्री बनाती है। इस बार वे बदलाव चाहते हैं। आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए कि वे किसे (मुख्यमंत्री के तौर पर) देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा। लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एनडीए में बने रहने का आश्वासन दिए जाने पर कहा, उसी पूर्णिया में उन्होंने (नीतीश कुमार) हमारे साथ भी साझा रैली की थी। वे कल जो बातें कह रहे थे, वहीं बातें वो उस रैली में हमारे साथ भी बैठकर कर रहे थे। अब उन्हें गठबंधन में शामिल कौन कर रहा है? अब तो भाजपा के लोग ही उन्हें भगाना चाहते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अभी वे बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं।
‘घुसपैठिए’ पर पीएम मोदी से पूछे सवाल
पूर्णिया की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर घुसपैठिए का मुद्दा उठाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो और कौन सी ही बात करेंगे। उनको घुसपैठिए को रोकने और उसे भगाने से कौन रोक रहा है। आप केंद्र में 11 साल से सरकार में हैं, बिहार में 20 साल से सत्ता संभाले हैं तो घुसपैठिए कहां और कैसे आ गए। जरा बताओ घुसपैठिए कौन है। किसी को चिन्हित तो किया गया होगा ना, बताओ कौन है घुसपैठिए। केवल चुनाव में भाषण देने से कुछ नहीं होगा। जब तक झारखंड में चुनाव था तो वहां घुसपैठिये थे, अब वहां यह खत्म हो गया है। ये चुनावी मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम है। असल मुद्दा पढ़ाई, दवाई, सिंचाई है।

