Bihar:बीजेपी विधायक की पत्नी ऐश्वर्या राज बनीं मिसेज बिहार, ससुर रह चुके हैं एमएलए

Neelam
By Neelam
3 Min Read

ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 की प्रतियोगिता का ताज अपने नाम कर लिया है। वे भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी हैं और पूर्व विधायक सुनील पांडेय की बहू हैं।बिहार की राजधानी पटना में आयोजित ‘मिसेज बिहार 2025’ के भव्य ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और शालीनता के दम पर यह ताज हासिल किया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आईं 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया।

14 प्रतिभागियों पहुंचे ग्रैंड फिनाले में

ऐश्वर्या राज की जीत ने इस प्रतियोगिता को और भी चर्चित बना दिया। प्रतियोगिता में अपूर्वा गुप्ता ने फर्स्ट रनरअप और शुभांगी बगेवादी ने सेकेंड रनरअप का खिताब अपने नाम किया। 21 से 55 वर्ष की उम्र की महिलाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने केवल अपनी सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, कला और सामाजिक दृष्टिकोण जैसी खूबियों का भी शानदार प्रदर्शन किया। कई चरणों की इस प्रतियोगिता के बाद 14 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था।

कौन हैं ऐश्वर्या राज?

ऐश्वर्या राज मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं। ऐश्वर्या ने खगौल के केंद्रीय विद्यालय में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और पटना विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की। इसके अलावा, उन्होंने गुरुग्राम से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग भी ली थी। लगभग पांच वर्ष पहले उनकी शादी विशाल प्रशांत से हुई और उनका एक बेटा है। ऐश्वर्या राज सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वे फैशन, फिटनेस और ट्रैवल से जुड़े रील्स के जरिए महिलाओं को प्रेरित करती हैं। उन्हें महंगी गाड़ियों और स्टाइलिश लाइफस्टाइल का भी शौक है।

परिवार में उत्साह

ऐश्वर्या की इस उपलब्धि पर तरारी में उत्सव का माहौल है। उनके पति विशाल प्रशांत ने इसे गर्व का पल बताया। ससुर सुनील पांडेय और चाचा ससुर हुलास पांडेय ने भी उन्हें बधाई दी। स्थानीय बीजेपी और अन्य नेताओं, जैसे अभय प्रताप सिंह, सोनू पांडेय और सुमेर कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की जीत का जश्न मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Share This Article