बिहार में विधान चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ दिनों को समय ही बचा है। 6 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है। एनडीए कीतरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभल रखा है। इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने पीएम मोदी और अमित शाह के चुनावी दौरों पर जोरदार हमला बोला है।

रावड़ी देवी ने मोदी-शाह की लगातार चुनावी रैलियों पर सवाल उठाया
राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रौलियों को लेकर तीखा तंज किया है। राबड़ी देवी ने एनडीए के दो दशक के शासन के बावजूद राज्य में हो रही लगातार चुनावी रैलियों पर सवाल उठाया है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा, यदि एनडीए सरकार के 20 सालों में सचमुच विकास हुआ है, तो उन्हें बिहार का दौरा करने की क्या जरूरत है? ये नुक्कड़ सभाएं क्यों हो रही हैं?
उन्हें बिहार में सत्ता खोने का डर-राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने दावा किया कि एनडीए ने पूरी ताकत इसलिए लगा दी है क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि इस बार उनकी सरकार जाना तय है। आरजेडी नेता ने कहा कि एनडीए ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है क्योंकि उन्हें बिहार में सत्ता खोने का डर है। वे बार-बार रैलियां कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी सरकार गिरने वाली है।
जनता इस बार बदलाव के लिए वोट करेगी- राबड़ी देवी
पूर्व सीएम ने कहा कि एनडीए ने 20 साल के शासन में बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। अब जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और बदलाव के लिए इस बार वोट करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम जनता के बीच जा रहे हैं। कोई भी एनडीए शासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से खुश नहीं है। जनता मालिक है और विश्वास है कि इस बार बदलाव होगा।


 
			 
			 
                                 
                             