के अलग-अलग हिस्सों में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। हालांकि, बिहार में लोग गर्मी से बेहार हो रहे हैं। इस बीच राजधानी पटना समेत 11 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, शुक्रवार सुबह से ही पटना, बेगूसराय, भागलपुर, वैशाली समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। पटना में सुबह आठ बजते ही अंधेरा जैसा हो गया। देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी। बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली।

पटना मौसम विभाग की ओर से राजधानी पटना समेत 11 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। साथ ही मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को मुजफ्फरपुर, वैशाली, नवादा, नालंदा, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, मधुबनी सुपौल, अररिया, किशनगंज में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश की प्रबल संभावना है।
नदियों का उफान, बाढ़ का खतरा बढ़ा
बता दें की बिहार में गंगा और कोसी समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। कोसी बराज के 24 गेट खोल दिए गए हैं ताकि पानी के दबाव को कम किया जा सके। पटना के कई घाटों पर भी पानी खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। निचले इलाकों में पानी भरने लगा है, जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। खगड़िया में बूढ़ी गंडक, कोसी, महानंदा और गंडक नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर चल रहा है।