से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E 5009) बुधवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर में एक पक्षी से टकरा गई। इस फ्लाइट में सवार 175 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिन्हें सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान की जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट ने सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद, विमान लगभग 3,000 से 4,000 फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक पक्षी से टकरा गया। इस टक्कर से विमान के तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। सुबह 10:00 बजे विमान को सुरक्षित रूप से पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया।
बिहार में बर्ड हिट की दूसरी बड़ी घटना
जानकारी के अनुसार फ्लाइट के सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं, लेकिन विमान को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, इंजीनियर्स विमान की मरम्मत और नुकसान का आकलन कर रहे हैं। यह घटना हाल के महीनों में बिहार में बर्ड हिट की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 2 जून 2025 को पटना से रांची जा रही इंडिगो फ्लाइट को गिद्ध से टकराने के कारण रांची में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
क्यों हो रही पक्षी टकराने की घटनायें
पटना एयरपोर्ट के पास फुलवारीशरीफ इलाके में बूचड़खाने संचालित होते हैं, जो कि पक्षियों को आकर्षित करते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हवाई अड्डे के पास बूचड़खानों की मौजूदगी के संबंध में कई बार राज्य सरकार को सूचित किया है। वहीं बिहार सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह समस्याओं के निस्तारण के लिए मल्टी डिसिप्लिनरी टीम भेजे। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस मामले में जून में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा था।

