की राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सी गोपाल खेमका हत्याकांड के शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में शामिल शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को सिटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इस खबर की फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

हत्या की सुपारी देने वाला नालंदा का
बताया जाता है कि उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी पटना सिटी के माल सलामी का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक़ घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, हथियार और सुपारी के रूप में दिए गये लगभग तीन लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्ति नालंदा का रहने वाला अशोक साव है जो अभी पुलिस की चंगुल से फरार है। पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर अपना दबिश बना रही है। फिलहाल पुलिस उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी से पूछताछ कर रही है।
10 दिन पहले रची गई हत्या की साजिश
सूत्रों के मुताबिक, उमेश को गोपाल खेमका की हत्या के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई। वहीं, जांच में पता चला कि हत्या की साजिश 10 दिन पहले रची गई थी, जिसमें 3 से 4 अपराधी शामिल थे। इस हत्याकांड में पुलिस अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने मास्टरमाइंड बिल्डर अशोक के सहयोगी राजा को भी हिरासत में लिया है।
खेमका की उनके घर के पास गोली मार कर हत्या की गई
बता दें कि शनिवार की रात को बिहार के बड़े कारोबारियों में शुमार होने वाले गोपाल खेमका की उनके घर के पास गोली मार करके हत्या कर दी गई थी। 4 जुलाई की देर रात जब वह बांकीपुर क्लब से अपनी कार से घर लौट रहे थे, तभी गांधी मैदान इलाके के रामगुलाम चौक स्थित उनके घर के सामने ही अपराधी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।