आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। 24 सितंबर को विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को उक्त तारीख पर पेश होने का निर्देश दिया था। मामले में सुनवाई के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। उनके साथ उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता और संजय यादव और उनके दामाद शैलेश यादव भी कोर्ट रूम में मौजूद हैं।

अदालत ने मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 29 मई को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के आदेश से ही यह तय होगा कि इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। इस मामले में कुल 14 आरोपी हैं। यह मामला लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटलों के टेंडर देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।
क्या है लैंड फॉर जॉब का मामला?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 18 मई 2022 को दर्ज एफआईआर में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और परिवार पर 2004-09 के दौरान ग्रुप डी रेलवे नौकरियों के बदले बिहार में जमीन हड़पने का आरोप लगाया। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि नौकरी पाने वालों के परिजनों ने पटना सहित प्रमुख स्थानों पर 1,05,292 वर्ग फुट जमीन सस्ते दामों या गिफ्ट डीड से यादव परिवार को हस्तांतरित की, जिनकी वर्तमान कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक है। इस मामले में सीबीआई ने लालू परिवार के कई सदस्यों को आरोपी बनाया। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 6.02 करोड़ की संपत्ति जब्त की।
केस में आरोपी कौन-कौन?
आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव, राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव, विनय कोचर, विजय कोचर, सरला गुप्ता, लारा प्रॉजेक्ट और प्रेम चंद गुप्ता आरोपी हैं, जबकि लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव, राबड़ी यादव, तेजस्वी, मीसा भारती, तेज प्रताप, हेमा यादव समेत अन्य आरोपी हैं।