Bihar:जन सुराज पार्टी से लड़ना चाहते हैं चुनाव? पूरा करना होगा पीके की इन शर्तों को

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव बेहद रोचक होने जा रहा है। एक तरफबीजेपी,जेडीयू और आरजेडी जैसी पुरानी और दिग्गज पार्टियां अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस अपनी खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। इस बीच राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (पीके) की पार्टी जन सुराज भी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी है।पीके ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अपनी पार्टी की उम्मीदवारी नीति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि जन सुराज स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देगी।

गलत व्यक्ति को वोट ना देने की अपील

प्रशांत किशोर ने कहा, हमारी पार्टी का पहला लक्ष्य स्वच्छ छवि वाले लोगों को टिकट देना है। हम हर संभव कोशिश करेंगे कि सही उम्मीदवार ही चुने जाएं। लेकिन, अगर कोई गलत व्यक्ति टिकट पा भी लेता है तो मैं जनता से कहूंगा कि उसे वोट न दें। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि जन सुराज का एकमात्र उद्देश्य बिहार की जीत है। 

जनता के बीच छवि अच्छी होना सबसे बड़ा शर्त

प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि जन सुराज से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को एक सख्त शर्त माननी होगी, जो है ‘साफ सुथरी छवि’। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं की छवि जनता के बीच अच्छी होनी चाहिए। यूपीएससी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लाखों में से आईएएस, आईपीएस चुनने की कठिन प्रक्रिया में भी कुछ लोग गलत निकल जाते हैं। क्या सभी आईएएस, आईपीएस ईमानदारी से काम करते हैं? इसी तरह हमारी चयन प्रक्रिया में भी खामियां हो सकती हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य स्पष्ट है- बिहार में स्वच्छ छवि वाले लोगों को 243 सीटें जीतनी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों।

Share This Article