Bihar: जन सुराज आज जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, प्रशांत किशोर के राघोपुर से लड़ने की चर्चा तेज

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा अब तक नहीं हुई है। एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेता दिल्ली में हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी आज सीट बंटवारे के मुद्दों पर राहुल गांधी से बातचीत करेंगे। दोनों गठबंधन में कुछ-कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। दोनों गठबंधन के प्रमुख नेताओं के बयानों की मानें तो आज शाम तक तस्वीरें काफी हद तक साफ हो जाएगी। इस बीच अब तक जन सुराज पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने जा रही है।

पहली लिस्ट से सियासी गलियारों में मची हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियो में जुटे राजनीतिक दलों में जन सुराज ही एकमात्र दल है जिसने पने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। जन सुराज पार्टी ने पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी। जन सुराज की पहली लिस्ट में डॉक्टरों, शिक्षाविदों, पूर्व नौकरशाहों और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे। अब आज दूसरी लिस्ट जारी करने वाली है।

दूसरी लिस्ट में हो सकते हैं 40-50 नाम

जन सुराज सूत्रों की मानें तो आज जारी होने वाली सूची में 40 से 50 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। जन सुराज की दूसरी सूची से पहले एक और बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे और अगर हां तो क्या वे तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर से ताल ठोकेंगे? 

पहली लिस्ट में कौन कहां से उम्मीदवार?

जन सुराज ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसी क्रम में जनसुराज पने प्रत्याशी मैदान में उतारने में जुटी हुई है। पार्टी की पहली सूची में 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों घोषित हो चुके हैं। जन सुराज ने वाल्मीकिनगर से दिग नारायण प्रसाद, लौरिया से सुनील कुमार, हरसिद्धि से अवधेश राम, ढाका से लाल बहादुर प्रसाद, सुरसंड से उषा किरण, रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार साह, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, निर्मली से राम प्रवेश कुमार यादव और सिकटी से राघिब बबलू को प्रत्याशी बनाया है.इसी तरह कोचाधामन से अबु फारूक को, अमनौर से अरफोज आलम को, बायसी से शाहनवाज आलम को, और प्राणपुर से कुणाल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की ओर से दरभंगा से आरके मिश्रा, मुजफ्फरपुर से डॉ. अमन कुमार दास, और गोपालगंज से डॉ. शशि शेखर सिन्हा प्रत्याशी होंगे। रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, और छपरा से जयप्रकाश सिंह चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। सोनपुर से चंदन लाल मेहता और मोतिहारी से डॉ. अरुण कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, पटना कुम्हरार से केसी सिन्हा, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, आरा से विजय कुमार गुप्ता, करहगर से रितेश रंजन पांडेय, गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर से अर्चना चंद्रा, बोधगया से लक्ष्मण मांझी, दरभंगा (ग्रामीण) से शोएब खान, और बनियापुर से श्रवण कुमार महतो चुनावी मैदान में जन सुराज के प्रत्याशी होंगे।

Share This Article