Homeराज्यबिहारबिहार - जदयू नेता को अपराधियों ने मारी गोली : अस्‍पताल पहुंचने...

बिहार – जदयू नेता को अपराधियों ने मारी गोली : अस्‍पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

मिरर मीडिया : पटना में जदयू नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्‍यक्ष दीपक कुमार मेहता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी गई जिसके बाद दानापुर इलाके में लोगों ने जगह-जगह सड़क जाम कर आगजनी की है। उधर पारस अस्पताल पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना को दुखद बताया है। पारस हॉस्पिटल पहुंचे दीपक मेहता के समर्थकों ने बाद में बवाल कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद पटना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दानापुर से विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्‍हें धमकी भी मिल रही थी। बताया जा  है कि अपराधियों ने उन्‍हें पांच गोलियां मारी हैं। मिली जानकारी के अनुसार दीपक को सिर में एक और पेट एवं फेफड़े में दो-दो गोलियां लगी हैं। अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही दीपक की मौत हो चुकी थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने एक स्‍थानीय अपराधी का नाम लिया है। हालांकि अभी मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

वहीं परिजनों की माने तो दीपक ने जब दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया तो एक दबंग ने उन्‍हें धमकी दी थी। इसके बाद उन्‍होंने अपने घर की चाहरदीवारी को ऊंचा करवा लिया था। 

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular