Bihar: जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कुल 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, चार मुस्लिमों को टिकट

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग सभी पार्टियों ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बीजेपी ने बाजी मारी है और अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इसके साथ ही जेडीयू ने अपने कोटे की सभी  101 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।

अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की कोशिश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जारी इस सूची में पार्टी ने सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवार तय किए हैं। खास बात यह है कि इस बार जेडीयू ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की कोशिश की है। जेडीयू ने इस बार विधानसभा चुनाव में चार मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है। अमौर से सबा ज़फ़र, जोकीहाट से मंज़र आलम, अररिया से शगुफ्ता अज़ीम और चैनपुर से मोहम्मद ज़मा खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जेडीयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिमों को टिकट नहीं मिला था।

सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग से टिकट 

जेडीयू ने इस बार टिकट बंटवारे में महिलाओं, पिछला, अति पिछड़ा वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक समाज समेत सभी समाज के लोगों को बैलेंस करते हुए टिकट दिया है। पहली लिस्ट में जेडीयू ने जहां लव कुश समाज को प्राथमिकता दी थी, वहीं दूसरी लिस्ट में पिछड़ा समाज को बड़ी प्राथमिकता दी गयी है। वहीं जेडीयू की 101 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट में पिछड़ा समाज से 37, अति पिछड़ा समाज से 22, सवर्ण समाज से 22, अनुसूचित जाति से 15, अनुसूचित जन जाति को टिकट दिया है। वहीं जेडीयू ने अपनी 101 उम्मीदवारों की लिस्ट में 13 महिलाओं को जगह दी है।

आरजेडी छोड़कर आए विभा देवी और चेतन आनंद को टिकट

जदयू की दूसरी सूची में मंत्री विजेंद्र यादव, लेशी सिंह, शीला मंडल, कलाधर मंडल, सुमित सिंह समेत कई दिग्गदों के नाम शामिल हैं। वहीं जो सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में जाने की बात सामने आई थी, वहां भी जदयू ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। इसमें सबसे प्रमुख कदवा सीट है। यहां से पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को टिकट दिया गया है। वहीं राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुईं पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव पत्नी व वर्तमान विधायक विभा देवी को नवादा से टिकट दिया है। वह नवादा से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी और मंत्री सुमित सिंह को जदयू ने चकाई से टिकट दिया है।  

Share This Article