तेजस्वी यादव को नायक बताने वाले पोस्टर पर सियासत जारी है। पटना की सड़कों पर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव को ‘नायक’ के तौर पर दिखाने वाले कुछ पोस्टर लगाए गए। जिसने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इन पोस्टरों के सामने आने के बाद, एनडीए के प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की ओर से तीखी और कड़वी प्रतिक्रियाएं आई हैं। अब केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के पोस्टर पर हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। मांझी ने तेजस्वी को नायक बताए जाने पर आपत्ति जताई और इसे नायक शब्द का अपमान करार दिया। मांझी ने पोस्ट में लिखा कि नालायक को नायक बताना ‘नायक’ शब्द का अपमान है। इस पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी का पोस्टर भी शेयर किया।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार का एक ही जननायक
इससे पहले पटना में राजद दफ्तर के बाहर लगे ‘बिहार का नायक’ वाले तेजस्वी यादव के पोस्टर पर भाजपा बिहार के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने तंज कसा। दरभंगा पहुँचे प्रधान ने कहा कि बिहार का एक ही जननायक है, और वह हैं भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर। उन्होंने कहा कि कोई भी उनकी नकल करने की कोशिश करेगा तो जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी।
सम्राट चौधरी ने लालू को बताया ‘बिहार का गब्बर सिंह’
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी ने इन पोस्टरों पर तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के पिता स्वयं ‘खलनायक’ हों, वह भला ‘नायक’ कैसे हो सकता है? सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को ‘बिहार का गब्बर सिंह’ करार दिया। उन्होंने याद दिलाया कि लालू यादव कई गंभीर मामलों में आरोपी हैं। सम्राट चौधरी के अनुसार, आपराधिक मामलों वाले ऐसे व्यक्ति को नायक बताना वास्तव में शर्मसार करने वाली बात है।
जेडीयू ने गिनाए तेजस्वी पर लगे आपराधिक मामले
उधर, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के पोस्टर पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एक 420 का अभियुक्त नायक कैसे बन सकता है? नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने ‘नायक’ जैसे गरिमापूर्ण शब्द का भी अपमान कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के खिलाफ बिहार में 18 मामले, दिल्ली में 7 केस, और महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में भी एक-एक मामला दर्ज है। उनके मुताबिक, आर्थिक अपराध से जुड़े 27 मामले तेजस्वी यादव के खिलाफ अभी भी लंबित हैं।

