बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास की तीन मंजिला इमारत से बुधवार रात एक छात्रा ने कूदकर आत्महत्या कर ली। सिविल ब्रांच सेकेंड ईयर की छात्रा सोनम कुमारी हॉस्टल की तीन मंजिला भवन से छलांग लगा दी। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद छात्र-छात्राओं में आक्रोश भड़क गए और जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की।

कॉलेज से लेकर चंडी रेफरल अस्पताल तक हंगामा
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि गंभीर रूप से घायल सोनम आधे घंटे तक छटपटाती रही, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी नहीं दी गई। इस कारण छात्रा की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कालेज में हंगामा मचा दिया। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और 4 कार और स्कूटी में आग लगा दी। कॉलेज से लेकर चंडी रेफरल अस्पताल तक हंगामा चलता रहा।
प्रिंसिपल को ठहराया मौत का जिम्मेदार
मामला बुधवार रात करीब 10 बजे का है। वहां मौजूद गवाहों के मुताबिक, वह 30 मिनट तक छटपटाती रही। छात्रों ने प्रिंसिपल से गाड़ी मांगी, ताकि उसे जल्दी अस्पताल ले जाया जा सके, लेकिन प्रिंसिपल ने इंकार कर दिया। आखिरकार छात्रों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल में घायल छात्रा को भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, छात्रों का कहना है कि अगर समय पर मदद मिली होती, तो शायद जान बच सकती थी। प्रिंसिपल पर आरोप लगे हैं कि वह छात्रों के साथ सख्ती बरतते थे।
छात्रा ने क्यों उठाया आत्मघाती कदम
वहीं घटना के कारण को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। छात्र-छात्राओं के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि सोनम रैगिंग से परेशान थी और इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच की जा रही है, जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।