Bihar: बिहार में एनएच-27 पर कबाड़ की दुकान धूं-धूं कर जली, 3 जिलों से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में एनएच-27 हाइवे के बगल स्थित कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखे प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग की लपटें आसपास के खेतों तक फैल गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर से फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर बुलाना पड़ा।

आग की लपटें दूर-दूर तक दिखीं

घटना दरभंगा जिले के रानीपुर पासवान टोला के पास की है। सदर थाना क्षेत्र के एनएच-27 के किनारे रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान में देर रात में अचानक धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं। आसमान में मानो आग का अंबार सा दिख रहा हो। दुकान में रखे प्लास्टिक, कबाड़ और अन्य ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। कुछ ही समय में आग आसपास के खेतों तक पहुंच गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

आग बुझाने में लगी 3 जिलों की फायर ब्रिगेड

आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो प्रशासन ने मधुबनी और मुजफ्फरपुर से भी फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों को बुलवाया।

चार-पांच घंटे में पाया गया आग पर काबू

आग पर काबू पाने के लिए लगभग 6 अग्निशमन वाहन और दमकल की टीम लगी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद चार-पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग की वजह से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

आग लगने के कारणों का पता नहीं

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निशमन अधिकारी सीके पासवान ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हमारी पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की थी। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है

Share This Article