पटना एयरपोर्ट पर आज अलग ही नजारा दिखा। बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच जब एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनजा दल के दो स्टार प्रचारक साथ ही भोजपुरी सिनेमा जगत के नायक जनता के बीच एक दूसरे को नीचे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, चुनावी मैदान में अलग-अलग पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे दो भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी अचानक आमने-सामने आ गए। इस दौरान जो दिखा, सके बाद कोई नहीं कह सकता इनके बीच मतभेद है।

राजनीतिक मतभेदों से दूर अलग नजारा
आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट पर आमने-सामने हो गए। इस दौरान खेसारी लाल ने आपसी सौहार्द्र और सम्मान की मिसाल पेश करते हुए मनोज तिवारी के पैर छुए। इसके बाद मनोज तिवारी ने भी उन्हें गले लगा लिया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद दोनों कलाकारों के इस आपसी सम्मान और सौहार्द्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
अचानक हुई मुलाकात
पटना एयरपोर्ट पर यह मुलाकात अचानक हुई, जब दोनों अपने-अपने चुनावी कार्यक्रमों के लिए जा रहे थे। मनोज तिवारी जहां बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों के लिए रवाना हो रहे थे, वहीं आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव अपने प्रचार अभियान से लौट रहे थे।
खेसारी लाल ने मनोज तिवारी को बताया बड़ा भाई
मुलाकात के दौरान दोनों कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान थी। खेसारी ने आगे बढ़कर प्रणाम किया और कहा कि “बड़े भाई हैं, सम्मान देना मेरा फर्ज है।” इस पर मनोज तिवारी ने भी उन्हें गले लगाते हुए कहा, “हमारे बीच राजनीति आ सकती है, लेकिन संस्कार नहीं तोड़ सकती।”

