Bihar:बिहार में विरोध के बीच एसआईआर को मिल रही जबरदस्त सफलता, जानें अब तक कितना प्रतिशत काम हुआ पूरा? 

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण का काम हो रहा है। चुनाव आयोग के इस कदम का विपक्षी दलों की ओर से विरोध किया जा रहा है। इस बीच वोटर्स की ओर से एसआईआर फॉर्म भरकर जमा कराने का सिलसिला भी जारी है। अब तक इस अभियान के पहले 15 दिनों में कुल 57.48% गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं। ऐसे में अभियान के समापन की निर्धारित तिथि 25 जुलाई 2025 से पहले ही 100% लक्ष्य प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है। यह जानकारी चुनाव आयोग के हवाले से दी गई है।

57.48 फीसदी काम पूरा

चुनाव आग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक 4,53,89,881 मतदाता फॉर्म इकट्ठे किए जा चुके हैं। यह संख्या कुल मतदाताओं के 57.48% के बराबर है। चुनाव आयोग का कहना है कि 24 जून 2025 से शुरू हुए इस महाअभियान को लेकर पूरे राज्य में प्रशासन, राजनीतिक दलों और आम नागरिकों की भागीदारी ने इसे एक जनांदोलन का रूप दे दिया है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) और चुनाव कर्मियों की सतत मेहनत से फ़ॉर्मों के संग्रह का काम तेजी से जारी है।

महज 24 घंटे में जमा हुए 10 फीसदी फॉर्म

चुनाव आयोग के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे तक, 4,53,89,881 SIR फॉर्म जमा करा लिए गए हैं, जो बिहार के कुल 7,89,69,844 (करीब 7.90 करोड़) मौजूदा वोटर्स का 57.48 हिस्सा बैठता है। पिछले महीने 24 जून को एसआईआर निर्देश जारी किए गए थे। इस बीच पिछले 24 घंटों में (मंगलवार से बुधवार के बीच), शाम 6 बजे तक 83,12,804 एसआईआर फॉर्म जमा कराए गए हैं, जो एक दिन में एकत्र किए गए प्रपत्रों का 10.52 फीसदी है।

काम तय वक्त से पहले पूरा किए जाने का भरोसा

अभी करीब 42.5% फॉर्म भरकर जमा कराया जाना रह गया है। हालांकि इसके लिए अभी 25 जुलाई तक का वक्त है। लेकिन जिस तरह से फॉर्म जमा हो रहे हैं उससे लगता है कि यह काम तय वक्त से पहले पूरा हो जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

बता दें कि बिहार में एसआईआर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ दो सामाजिक कार्यकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को सहमति जताई। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमला बागची की पीठ अन्य लंबित याचिकाओं के साथ इस याचिका पर आज सुनवाई करेगी। 

Share This Article