Bihar: लालू परिवार ने किया मतदान, तेजस्वी बोले- बदलाव जरूरी, 14 तारीख को आएगी नई सरकार

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में राज्य भर में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडू) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव ने पटना में अपना वोट डाला।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव सहित पूरे परिवार के साथ पटना के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। साथ में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं।

तेजस्वी बोले-हम जीतेंगे बिहार जीतेगा

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें। जो आपको नौकरी, रोज़गार, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और कमाई दे, उसे वोट दें। हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा।  14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है।

चुनाव बिहार में बदलाव लाएगा-लालू

वोट डालने के बाद लालू परिवार ने बिहार की जनता से जोरदार अपील की। राजद प्रमुख लालू यादव ने भरोसा जताया कि यह चुनाव बिहार में बदलाव लाएगा।

राबड़ी ने दोनों बेटों को दिया जीत का आशीर्वाद

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने वोटिंग के बाद अपने दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप को जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा। राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कट्टा की बात करते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि गोली चलाने और लोगों को अगवा करने वाले उनके ही पार्टी के लोग हैं। जब उनके लोग हिंसा करते हैं, तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता।

Share This Article