Bihar: लालू यादव ने रखा अपने पोते का नाम, जानें क्या है ‘’इराज’ का मतलब

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में कलह के बीच खुशियों का माहोल है। लालू प्रसाद यादव के घर में पोते की किलकारियां गूंजी हैं। लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बने हैं। अब तेजस्वी यादव के बेटे का नामकरण भी हो गया है। लालू-राबड़ी ने अपने पोते का नाम भगवान हनुमान के नाम पर रखा है। लालू-राबड़ी ने अपने पोते का नाम ‘इराज’ रखा है।

लालू यादव ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि तेजस्वी और राज श्री ने बेटे का पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। लालू यादव ने कहा कि उनकी पोती कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। कहा, “आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।

क्या है इराज का मतलब?

इराज नाम का अर्थ संस्कृत में कई अर्थों से जुड़ा है। इसे प्रभु हनुमान, फूल, खुशी, आदि जल से पैदा व्यक्ति या भगवान कामदेव का एक अन्य नाम भी कहा जाता है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने और राबड़ी देवी ने मिलकर अपने पोते का नाम इराज लालू यादव रखा है। परिवार में इराज के आने से सभी लोग काफी खुश हैं।

अभी कोलकाता में है लालू का परिवार

बता दें कि लालू परिवार अभी कोलकाता में है। कोलकाता में ही तेजस्वी यादव के बच्चे का जन्म हुआ है। बीते मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव ने फिर से पिता बनने की खुशखबरी एक्स पर पोस्ट कर दी थी। 27 मई को एक पिता के तौर पर खुशी जाहिर करते हुए तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!

Share This Article