Bihar: बिहार में वंदे भारत ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत, दशहरा का मेला देखकर लौट रहे लोगों ने गंवाई जान

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पूर्णिया जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना जिले में कटिहार जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास की है।

ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही थी। इसी दौरान कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास हादसा हो गया। जिसमें दशहरा का मेला घूमकर लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

अधिकारियों के मुताबिक सभी लोग दुर्गा पूजा मेले से लौट रहे थे। तभी कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। स्थिति संभालने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस को तुरंत तैनात किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दूसरी घटना

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत होने की यह दूसरी घटना है। वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा यह एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 30 सितंबर को घटना हुई थी, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वह हादसा सहरसा में हटियागाछी रेलवे ढाला के पास हुआ था।

Share This Article