यूट्यबर से पहले बीजेपी और अब जन सुराज में आए मनीष कश्यप एख बार फिर सुर्खियों में हैं। मनीष कश्यप ने यूट्यबर और मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। एक धरना कार्यक्रम के दौरान मीडिया के तीखे सवाल सुनकर मनीष कश्यप आपे से बाहर हो गए। मनीष कश्यप और यूट्यूबर्स के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बात तू-तू मैं-मैं से होते हुए धक्का-मुक्की तक जा पहुंची। पूरा मामला रक्सौल का है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रक्सौल के कौड़िहार चौक पर जनसुराज के नेता और कार्यकर्ता जुटे थे। कौड़िहार चौक पर आयोजित जनसुराज के धरना कार्यक्रम में स्थानीय नेता पुल बनवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। मनीष कश्यप भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद यूट्यूबर्स ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया। शुरूआत में तो सब कुछ सामान्य था लेकिन, जैसे ही कुछ यूट्यूबर्स ने मनीष कश्यप से प्रशांत किशोर के पुराने बयानों पर सवाल किया, उसके बाद वे गुस्सा गए।
मनीष कश्यप की यूट्यूबर्स से तीखी बहस
मनीष कश्यप ने सवाल पूछ रहे यूट्यूबर को खरी-खोटी सुना दी। देखते ही देखते इस दौरान मौजूद सभी यूट्यूबर्स एकसाथ हो गए और मनीष कश्यप का विरोध करने लगे। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और मनीष कश्यप की यूट्यूबर्स से तीखी बहस होने लगी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर जमकर धक्का-मुक्की और तू-तू, मैं-मैं हुई। घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद आयोजकों को बीच-बचाव करना पड़ा।
बीजेपी छोड़े जनसुराज से जुड़ा
बता दें कि मनीष कश्यप हाल ही में जनसुराज अभियान से जुड़े हैं। चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने के लगभग एक महीने बाद 7 जुलाई 2025 को प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से वह लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं और प्रशांत किशोर के कार्यों की खुलकर सराहना कर रहे हैं।
झूठी खबर चलाने के कारण जा चुके हैं जेल
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ बदसलूकी की झूठी खबर चलाने के चलते मनीष कश्यप जेल जा चुके हैं। जेल से छुटने के बाद मनीष ने भोजपुरी एक्टर और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के सहयोग से बीजेपी ज्वाइन किया था। हालांकि पीएमसीएच में डॉक्टरों से बदसलूकी के बाद बुरी तरह पीटने के बाद मनीष से बीजेप से रिजाइन करके जन सुराज ज्वाइन कर लिया है।