डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में शनिवार तड़के अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि उसने 10 मोबाइल दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखा करीब 50 से 60 लाख का सामान जलकर खाक हो गया।
मॉर्निंग वॉक के दौरान दिखा धुआं
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने बाजार से उठते धुएं को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया ।
बिजली के खंभे से शुरू हुई चिंगारी ने लिया विकराल रूप
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की शुरुआत बिजली के खंभे में लगे बॉक्स से हुई। देखते ही देखते यह चिंगारी पूरी मार्केट में फैल गई। चाइना बाजार में करीब 50 मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरीज की दुकानें हैं। घटना के वक्त सभी दुकानदार रोजाना की तरह अपनी दुकानें बंद कर घर लौट गए थे।
समय रहते बचाया गया बैंक और फाइनेंस कंपनियों का कार्यालय
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को अन्य दुकानों और बाजार के ऊपर स्थित बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बजाज फाइनेंस की शाखाओं तक पहुंचने से रोक लिया गया। अन्यथा, नुकसान और भी भयावह हो सकता था।
लापरवाही के आरोप, नुकसान का आकलन जारी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल आग से हुए नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती अंदाजे के मुताबिक, 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस बाजार में महंगे मोबाइल पार्ट्स और उपकरणों की दुकानें थीं, जिनमें आग की चपेट में आने से भारी क्षति हुई।
दुकानदारों में दहशत, बाजार में अफरा-तफरी
आग लगने के बाद जिन दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा, उनके दुकानदार भी घबराहट में अपनी दुकानों का सामान हटाने लगे। पूरे बाजार इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। जांच और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।